Surprise Me!

CM Yogi को घर बुलाकर PM Modi ने क्या कहा, UP में बड़ा बदलाव? कई मंत्रियों का पत्ता साफ! | BJP News

2026-01-05 9 Dailymotion

उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले बीजेपी करने जा रही है बड़ी सर्जरी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की और कैबिनेट विस्तार, एसआईआर समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। मंत्रियों की छुट्टी और नए चेहरों की नियुक्ति इस चुनावी रणनीति का हिस्सा है। दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से भी बैठक हुई। यूपी में क्षेत्रीय और सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए बदलाव किए जाएंगे। इस सर्जरी का असर चुनावी रणनीति और सरकार की कार्यशैली पर साफ दिखेगा।

#UPPolitics #BJPNews #YogiAdityanath #PMModi #UPElections2027 #CabinetExpansion #PoliticalShakeup #UPGovernment #BJPStrategy #MinistersReshuffle