Surprise Me!

JNU फिर भड़का: नए VIDEO में ‘मोदी-शाह की कब्र खुदेगी’ के नारे; Sharjeel-Umar के समर्थन में बवाल

2026-01-06 12 Dailymotion

JNU में गूंजे 'मोदी-शाह की कब्र खुदेगी' के नारे! दिल्ली दंगा मामले में शरजील इमाम और उमर खालिद की जमानत नामंजूर होने के बाद कैंपस में आधी रात को क्यों मचा बवाल? जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) एक बार फिर विवादों के केंद्र में है। दिल्ली दंगा 2020 (Delhi Riots Case) के आरोपी शरजील इमाम (Sharjeel Imam) और उमर खालिद (Umar Khalid) की जमानत याचिका कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के बाद, JNU कैंपस में छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की गई।
प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि जांच एजेंसियां राजनीतिक द्वेष के चलते उमर और शरजील को जेल में रखे हुए हैं। कल ही दिल्ली की एक अदालत ने इन दोनों की जमानत अर्जी को यह कहते हुए नामंजूर कर दिया था कि इनके खिलाफ प्रथम दृष्टया सबूत मौजूद हैं। इसी फैसले के विरोध में JNU छात्र संघ और अन्य वामपंथी संगठनों ने कैंपस में मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
About the Story:
A fresh controversy has erupted at Jawaharlal Nehru University (JNU) after students protested against the court's decision to deny bail to Sharjeel Imam and Umar Khalid in the 2020 Delhi Riots case. Protesters raised controversial slogans against PM Narendra Modi and Home Minister Amit Shah, leading to high tension in the national capital.

#JNU #SharjeelImam #UmarKhalid #BreakingNews #OneindiaHindi #DelhiRiots #PMModi #AmitShah

~HT.318~ED.104~