Surprise Me!

Trump Insult Modi: America को खुश करने के लिए Modi ने रूस से कम किया तेल आयात? Tariff की धमकी का सच

2026-01-06 4 Dailymotion

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर अमेरिका के दबाव में झुकने का आरोप लगाया। उन्होंने रूस से तेल आयात कम करने को ट्रंप को खुश करने वाली नीति बताया और भारत की विदेश नीति पर चिंता जताई। उन्होंने अमेरिका-भारत व्यापार विवाद और 50% टैरिफ का भी उल्लेख किया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर अमेरिका के दबाव में झुकने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्रंप के दावे का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने रूस से तेल आयात घटाया ताकि ट्रंप खुश हों, जो देश के लिए सही नहीं है। खड़गे ने वेनेजुएला की स्थिति और विश्व शांति पर भी चिंता जताई। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भारत की विदेश नीति अब अमेरिका तय कर रहा है और मोदी ट्रंप की धमकियों पर चुप क्यों हैं। इसके अलावा, अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है, और दोनों देशों के बीच व्यापारिक विवाद जारी है।

#MallikarjunKharge #KhargeTrumpModi #CongressPresidentNews #TrumpIndiaPakistanClaim #VenezuelaCrisis #USExpansionism #IndiaForeignPolicy #ModiTrumpRelations #CongressBJPClash