Surprise Me!

"SIR के खिलाफ जाऊंगी कोर्ट...", पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर गरमाई सियासत, भड़की बीजेपी  

2026-01-06 5 Dailymotion

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी SIR को लेकर लगातार हमलावर हैं। ममता बनर्जी के मुताबिक राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान किए गए अमानवीय आचरण के खिलाफ वो अदालत का रुख करेंगी। ममता ने कहा कि, "हम एसआईआर के कारण हुए अमानवीय व्यवहार और इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत के खिलाफ अदालत में कल याचिका दायर करेंगे और अगर आवश्यक हुआ तो वो कानूनी लड़ाई को और आगे बढ़ाने के लिए भी तैयार हैं"। ममता बनर्जी के इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है। बीजेपी ममता बनर्जी के बयान को लेकर हमलावर हो गई है और SIR की बात पर निशाना साध रही है।


#eci, #ecivoter, #ecivoterlist, #voterseci, #draftvoterlist2026up, #voterlist2026, #sirdraftlistup, #votersecigovinup, #electioncommissionofindia, #MamataBanerjee, #WestBengal, #electioncommission