अब नहीं मिलेगी रेलवे टिकट? 12 जनवरी से पहले कर लें ये जरूरी काम वरना रुक जाएगी आपकी यात्रा और स्क्रीन पर आएगा ‘Access Denied’! भारतीय रेलवे और IRCTC ने आधार लिंकिंग को लेकर एक बेहद महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है।
भारतीय रेलवे (Indian Railways) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी अक्सर ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो यह वीडियो आपके लिए देखना बेहद जरूरी है। सरकार के नए नियमों के मुताबिक, अब ट्रेन टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking) के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) को लिंक करना अनिवार्य होने जा रहा है। यदि आपने 12 जनवरी तक अपना आधार IRCTC प्रोफाइल से लिंक नहीं किया, तो आपको टिकट बुक करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
About the Story:
Indian Railways and IRCTC have introduced new guidelines for ticket booking involving mandatory Aadhaar verification. Starting January 12, passengers who haven't linked their Aadhaar cards to their IRCTC accounts might face issues, including potential booking blocks for up to 12 hours. This move aims to enhance security and streamline the digital ticketing process.
#RailwayNews #IRCTC #AadhaarLink #TrainTicketBooking #IndianRailways #OneindiaHindi
~HT.408~