धामी प्रशासन की ओर से अंकिता के दोस्त पुष्पदीप को लेकर किए जा रहे दावों को भाकपा माले के इंद्रेश मैखुड़ी ने तथ्यात्मक रूप से गलत बताया है। उनके अनुसार, पुष्पदीप 14-15 सितंबर 2022 को रिजॉर्ट में था और 16 सितंबर को जम्मू लौट गया था। इसके बावजूद प्रशासन यह कह रहा है कि वह 16 सितंबर को भी रिजॉर्ट में मौजूद था, जबकि कोर्ट के फैसले में इसका खंडन दर्ज है। इस बीच हरिद्वार के एडिशनल एसपी शेखर सुयाल के वीआईपी को लेकर दिए गए बयान ने भी नई बहस छेड़ दी है। सुयाल का कहना है कि जांच में एक व्यक्ति सामने आया था, लेकिन वह कोई धर्मेंद्र उर्फ प्रधान निकला। मैखुड़ी का सवाल है कि जब अंकिता ने खुद बातचीत में 19 सितंबर को आने वाले वीआईपी और ‘स्पेशल सर्विस’ के दबाव की बात कही थी, तो 16 सितंबर को देखे गए किसी व्यक्ति के आधार पर निष्कर्ष कैसे निकाला गया?
#ankitabhandari #ankitamurdercase #uttrakhand