Surprise Me!

Ankita Bhandari Case: लोग क्यों कह रहे हैं कि असली दोषी कौन है, दिल्ली में जो मौन है | Uttarakhand

2026-01-07 1 Dailymotion

धामी प्रशासन की ओर से अंकिता के दोस्त पुष्पदीप को लेकर किए जा रहे दावों को भाकपा माले के इंद्रेश मैखुड़ी ने तथ्यात्मक रूप से गलत बताया है। उनके अनुसार, पुष्पदीप 14-15 सितंबर 2022 को रिजॉर्ट में था और 16 सितंबर को जम्मू लौट गया था। इसके बावजूद प्रशासन यह कह रहा है कि वह 16 सितंबर को भी रिजॉर्ट में मौजूद था, जबकि कोर्ट के फैसले में इसका खंडन दर्ज है। इस बीच हरिद्वार के एडिशनल एसपी शेखर सुयाल के वीआईपी को लेकर दिए गए बयान ने भी नई बहस छेड़ दी है। सुयाल का कहना है कि जांच में एक व्यक्ति सामने आया था, लेकिन वह कोई धर्मेंद्र उर्फ प्रधान निकला। मैखुड़ी का सवाल है कि जब अंकिता ने खुद बातचीत में 19 सितंबर को आने वाले वीआईपी और ‘स्पेशल सर्विस’ के दबाव की बात कही थी, तो 16 सितंबर को देखे गए किसी व्यक्ति के आधार पर निष्कर्ष कैसे निकाला गया?
#ankitabhandari #ankitamurdercase #uttrakhand