Delhi Bulldozer Action: तुर्कमान गेट पर आधी रात को भारी बवाल, MCD की टीम पर हुआ जबरदस्त पथराव। जानिए क्या है पूरी सच्चाई और इस ग्राउंड रिपोर्ट में देखें मौके के ताज़ा हालात। देश की राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट (Turkman Gate) इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आधी रात को फैज-ए-इलाही मस्जिद (Faiz-e-Ilahi Masjid) परिसर के पास अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी (MCD) का बुलडोजर पहुंचा। प्रशासन की इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने पुरजोर विरोध किया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। देखते ही देखते विरोध ने हिंसक रूप ले लिया और एमसीडी व दिल्ली पुलिस की टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया गया। मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। चश्मदीदों के मुताबिक, वहां का नजारा किसी जंग के मैदान जैसा हो गया था। स्थानीय लोग आधी रात को की गई इस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं प्रशासन का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया नियम के तहत अवैध निर्माण को हटाने के लिए की गई थी।
About the Story:
A midnight demolition drive against illegal encroachment near Faiz-e-Ilahi Masjid in Delhi's Turkman Gate turned violent. The MCD and Delhi Police team faced heavy stone pelting from local residents during the bulldozer action. The situation became tense, resembling a war zone, as authorities tried to clear the unauthorized construction amid massive protests.
#DelhiBulldozerAction #TurkmanGate #MCDAction #OneindiaHindi #DelhiNews
~HT.410~ED.106~