बांग्लादेश ने BAN किया IPLऔर अपनी क्रिकेट टीम को भी T20 वर्ल्ड कप मैं भारत भेजने से किया माना
हाल में ही बांग्लादेश सरकार ने आईपीएल को BAN कर दिया है और इसके साथ-साथ उन्होंने जो अगले माह फरवरी में भारत में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना उसमें भी अपनी क्रिकेट टीम को भेजने से मना कर दिया क्योंकि उनका कहना था कि जिस तरह की परिस्थितियों भारत में है उसे बांग्लादेश की टीम का भारत में जाना और वहां खेलना सुरक्षित नहीं है
हालांकि आईसीसी ने बांग्लादेश के इस अनुरोध को कि वह भारत में मैच नहीं खेलेंगे स्पष्ट रूप से मना कर दिया है और उनको कहा है कि अगर वह भारत में खेलने नहीं आएंगे तो उनके अंक काट लिए जाएंगे
इसी तरह से आईपीएल में को बैन करने से भारत को तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन बांग्लादेश के ब्रॉडकास्टर को वित्तीय नुकसान होगा और साथ में जो बंगाल सरकार को उस रेवेन्यू मिलता था टैक्स के रूप में वह भी लॉस होगा
यानी कुल मिलाकर बांग्लादेश सरकार के इस निर्णय से पूरा नुकसान बांग्लादेश क्रिकेट टीम, क्रिकेट और बांग्लादेश सरकार के राजस्व लॉस का होगा जो पहले से ही खराब फाइनेंसियल कंडीशन में एक और डेंट का काम करेगा