राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में इन दिनों हाड़कंपाने वाली सर्दी का दौर चल रहा है। कोहर के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। आज सवेरे भी जयपुर के बाहरी इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चले। वहीं गलन के चलते लोग ठिठुरे नजर आ रहे हैं। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज भी कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। प्रदेश के पूर्वी अंचल, ढूंढाड़ अंचल, शेखावाटी अंचल, मेवाड़ अंचल, रेगिस्तानी जिलों और सरहदी जिलों में इन दिनों कड़ाके की सर्दी का दौर है।