भारत और अमेरिका के संबंधों में पिछले कुछ महीनों में आई गिरावट का असर अब सीधे छात्रों पर पड़ रहा है। अमेरिकी दूतावास ने बुधवार, 7 जनवरी 2026 को छात्रों को इमिग्रेशन नियमों को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। अमेरिका ने साफ कर दिया है कि यदि कोई छात्र वहां के कानूनों का उल्लंघन करता है, तो उसका वीजा रद्द हो सकता है और उसे देश से निकाला भी जा सकता है। ये चेतावनी इसलिए अहम है क्योंकि हाल ही में कई भारतीय छात्र अमेरिका में पढ़ाई के लिए जा रहे हैं, और उन्हें अब नियमों का पालन बेहद सतर्कता से करना होगा।
#USVisa #IndianStudentsUSA #USImmigration #StudyInUSA #BreakingNews #TrumpTariff #IndiaUSRelations #VisaNews #USStudentVisa #InternationalStudents
~HT.178~ED.110~