Surprise Me!

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शुरू हुआ ‘ओंकार’ का जाप, 11 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे दौरा

2026-01-08 6 Dailymotion

डिस्क्रिप्शन : गुजरात के गिर सोमनाथ में भगवान शिव के प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर में 8 से 11 जनवरी तक आयोजित होने वाले सोमनाथ स्वाभिमान पर्व की शुरुआत हो चुकी है। महमूद गजनवी द्वारा सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले की 1000वीं बरसी पर सोमनाथ नगरी एक बार फिर आस्था, स्वाभिमान और सनातन संस्कृति के संदेश के साथ देश-दुनिया को जोड़ने जा रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि 1000 साल पहले सोमनाथ मंदिर पर हमला हुआ था,लेकिन बाबा सोमनाथ का मंदिर हमेशा से हमारी अटूट आस्था का केंद्र रहा, पीएम मोदी ने विकास के साथ-साथ हमारी विरासत को भी अपने साथ रखकर आगे बढ़ाया है उसी के तहत सभी लोग अपनी विरासत और संस्कृति के लिए ओंकार नाम का ध्यान कर रहे हैं।