Surprise Me!

US Seizes Russian Oil Tanker में फंसे 3 भारतीय! अब PM Modi-Putin उठाएंगे बड़ा कदम, Trump डर जाएंगे?

2026-01-08 22 Dailymotion

अमेरिका ने रूसी ध्वज वाला तेल टैंकर मरीनारा जब्त किया, जिसमें कुल 28 सदस्य थे, जिनमें तीन भारतीय भी शामिल हैं। इस घटना ने भारत, रूस और अमेरिका के बीच कूटनीतिक तनाव बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन reportedly इस मामले की गंभीरता से समीक्षा कर रहे हैं ताकि भारतीय क्रू मेंबर्स की सुरक्षा और रिहाई सुनिश्चित की जा सके। इस वीडियो में हम बतायेंगे कि यह घटना अंतरराष्ट्रीय समुद्री कानून और वैश्विक कूटनीति को कैसे प्रभावित कर रही है, और भारत-रूस-अमेरिका संबंधों पर इसका क्या असर पड़ सकता है।

#RussianOilTanker #USSeizure #PMModi #Putin #IndianCrew #MarineraTanker #IndiaUSRelations #InternationalLaw #Geopolitics #OneIndiaHindi

~HT.410~