Surprise Me!

KGMU Love Jihad Case: फरार डॉक्टर रमीजुद्दीन पर शिकंजा Lucknow पीलीभीत के घरों पर चिपके कुर्की नोटिस

2026-01-09 16 Dailymotion

Lucknow ke KGMU se जुड़े resident doctor Rameezuddin par लगे love jihad, धर्मांतरण और फर्जी निकाह के आरोपों ने पूरे सिस्टम को झकझोर दिया है। लगातार फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ अब पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए लखनऊ, पीलीभीत और उत्तराखंड में उसके ठिकानों पर कुर्की के नोटिस चस्पा कर दिए हैं। पुलिस का साफ कहना है कि अगर तय समय में सरेंडर नहीं हुआ, तो संपत्तियों की कुर्की की जाएगी। जांच का दायरा अब काजी और गवाहों तक बढ़ चुका है, जबकि कई राज्यों में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। यह मामला न सिर्फ कानून-व्यवस्था, बल्कि KGMU जैसी प्रतिष्ठित संस्था की साख पर भी बड़े सवाल खड़े करता है।


#KGMUCase#LoveJihadCase #LucknowPolice #DoctorOnRun #PropertyAttachment#BreakingNews #UPCrime #PoliceAction

~HT.318~ED.108~