Surprise Me!

Mamta Banerjee Protest rally : अमित शाह के निवास के बाहर TMC सांसदों का प्रदर्शन !

2026-01-09 29 Dailymotion

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गर्मी तेज हो गई है। Enforcement Directorate (ED) ने कोलकाता में पॉलिटिकल कंसल्टेंसी I-PAC के दफ्तर पर छापा मारा, जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका विरोध किया और सड़कों पर विरोध मार्च का ऐलान किया।



TMC ने हाईकोर्ट में ED की कार्रवाई को गैर-कानूनी घोषित करने और पार्टी के सभी गोपनीय दस्तावेज़ तुरंत वापस करने की मांग की है। ED का दावा है कि ये छापे बंगाल कोयला खनन घोटाले से जुड़े हैं और Mamata Banerjee ने आधिकारिक जांच में बाधा डाली।



दिल्ली में भी TMC सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया और अब छोड़ दिया गया है। बंगाल कांग्रेस ने भी ED की कार्रवाई का विरोध किया है। विपक्ष लगातार आरोप लगाता रहा है कि मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल अपने नेताओं को निशाना बनाने के लिए कर रही है।

यह घटना पश्चिम बंगाल की राजनीति में चुनावों से पहले बढ़ते सियासी तनाव का संकेत है।

#amithshah #mamtabanerjee #protest #edraid #westbengalprotest

~HT.318~