कोलकाता हाई कोर्ट में उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी से जुड़े मामले की सुनवाई होनी थी। आरोप है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं और समर्थकों ने अदालत परिसर के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, जिसके चलते ED RAID से जुड़ी सुनवाई आगे नहीं बढ़ पाई।
TMC का आरोप है कि ED की कार्रवाई पूरी तरह राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही है और चुनाव से पहले पार्टी को दबाने की कोशिश हो रही है। वहीं, ED का कहना है कि वह कानून के दायरे में रहकर अपनी जांच कर रही है।
कोर्ट के बाहर हुए इस विरोध प्रदर्शन के कारण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और हालात को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा। इस घटनाक्रम ने एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसियों और विपक्षी दलों के बीच टकराव को सुर्खियों में ला दिया है।
अब सवाल यह है कि क्या ED की कार्रवाई पर अदालत में निष्पक्ष सुनवाई हो पाएगी या सियासी टकराव न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करता रहेगा। इस पूरे मामले पर देशभर की नजरें टिकी हुई हैं।
#MamataBanerjee, #TMCPROTEST, #EDRaid, #KolkataHighCourt, #BengalPolitics, #PoliticalClash, #BreakingNews, #IndiaPolitics
~HT.178~ED.108~GR.122~