एक्ट्रेस परिधि शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने अपने लुक को काफी ग्रेसफुल रखा है। एक्ट्रेस परिधि शर्मा के करियर की बात करें, तो उन्होंने 'तेरे मेरे सपने सीरियल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो 'रुक जाना नहीं' सीरियल में नजर आईं। लेकिन एक्ट्रेस को पहचान साल 2013 में आए सीरियल 'जोधा अकबर' से मिली। इसके बाद वो कई सीरियल्स जैसे 'कहां आ गए हम', 'पटियाला बेब्स' औऱ 'जग जननी मां वैष्णो देवी' में नजर आई थीं। वो फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं। हाल ही में वो 2025 में रिलीज हुई फिल्म 'हक' में नजर आई थीं।
#ParidhiSharma, #JodhaAkbar, #Jodhabai, #TVActress, #IndianTelevision, #BollywoodStyle, #CelebrityStyle, #ElegantLook, #GracefulStyle, #SoftGlam, #OffWhiteOutfit, #FashionInspiration, #NaturalMakeup, #OOTD, #Photoshoot, #InstaPost, #SelfLove, #LifeInLove #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians