Trump द्वारा भारत पर 500% टैरिफ लगाने की धमकी अब खुद अमेरिका के लिए भारी पड़ती दिख रही है। पहले PM Modi ने फोन कॉल को लेकर साफ संदेश दिया और अब विदेश मंत्री S. Jaishankar ने खुलकर US की नीति पर करारा जवाब दिया है। भारत ने साफ कर दिया है कि दबाव की राजनीति अब नहीं चलेगी। इस वीडियो में जानिए कैसे Trump का दांव उल्टा पड़ा, क्यों India-US trade relations में तनाव बढ़ा और कैसे भारत ने आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया। पूरा विश्लेषण, कूटनीतिक संकेत और आने वाले असर की गहराई से चर्चा।
#TrumpTariff #IndiaUSRelations #PMModi #Jaishankar #500PercentTariff #IndiaVsUS #GlobalPolitics #BreakingNews #TradeWar #IndianDiplomacy
~HT.318~