कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो देखने में भले ही सिंपल नजर आ रहा है। लेकिन इस वीडियो के कैप्शन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। एक्टर ने इसके कैप्शन में लिखा “Remember you are never alone, there is always a videographer” बताते चलें, सुनील ने "चला लल्लन हीरो बनने" से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। लेकिन उन्हें असल पहचान मिली कॉमिक रोल्स गुत्थी, रिंकी भाभी और डां. मशहूर गुलाती से मिली। उन्होंने साल 2016 में ‘वैसाखी लिस्ट’ से पंजाबी इंडस्ट्री और फिर इसी साल ‘बागी’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। अब सुनील, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ का हिस्सा हैं, जहां पर उनके कॉमिक रोल्स और मिमिक्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
#SunilGrover, #Gutthi, #DrMashoorGulati, #RinkiBhabhi, #ComedyKing, #IndianComedy, #FunnyReels, #InstaComedy, #ViralReels, #Mimicry, #ComicTiming, #KapilSharmaShow, #BollywoodActor, #PunjabiIndustry, #LifeLessons, #WittyCaption, #NeverAlone, #Videographer, #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians