Surprise Me!

Shweta Tiwari की Spain Vactaion , अपने Stylish Looks से फैंस को बनाया दीवाना!

2026-01-10 22 Dailymotion

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने इंस्टा प्रोफाइल पर अपनी स्पेन ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं। 45 साल की अदाकारा इन तस्वीरों में काफी यंग और अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं। श्वेता भले ही मौजूदा समय में छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं, जहां पर वो अपनी तमाम तस्वीरें शेयर करती हैं। एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्होंने ‘आने वाला पल’ टेलीविजन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई हिंदी के साथ ही दूसरे लैंग्वेज में भी काम किया। इसके बाद "बिग बॉस-4" को अपने नाम करने के बाद श्वेता इंडस्ट्री में और भी पॉपुलर हो गईं। साल 2024 में श्वेता सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स और सिंघम अगेन में नजर आईं थीं। लेकिन टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी से’ वो घर-घर में पॉपुलर हो गईं।

#ShwetaTiwari, #SpainTrip, #TravelDiaries, #VacationVibes, #CelebrityStyle, #FlawlessLook, #NaturalBeauty, #InstaPost, #FashionGoals, #TVQueen, #KasautiiZindagiiKay, #BiggBossWinner, #BollywoodActress, #IndianPoliceForce, #SinghamAgain, #Unbothered, #Aligned, #GoodVibesOnly, #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians