Surprise Me!

Actor Jackky Bhagnani ने World Hindi Day पर पोस्ट कर फैंस से कही खास बात!

2026-01-10 28 Dailymotion

एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने विश्व हिंदी दिवस के मौके पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी वाइफ-एक्ट्रेस रकुल प्रीत के साथ फेमस टंग ट्विस्टर ‘पके पेड़ पर पका पपीता’ की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। कपल का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। बताते चले, जैकी भगनानी फिल्मी घराने से ताल्लुख रखते हैं। वो प्रोड्यूसर वासु भगनानी के बेटे हैं। उन्होंने साल 2009 में रोमांटिक-साइंस फिक्शन फिल्म ‘कल किसने देखा है’से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में जैसे ‘फालतू’, ‘अजब-गजब लव’, ‘रंगरेज’, ‘यंगिस्तान’, ‘वेलकम टू कराची’ और ‘मित्रों’ में एक्टिंग कर चुके हैं। वहीं, साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सरबजीत’ बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म थी। जैकी भगनानी और रकुल प्रीत ने पिछले साल 21 फरवरी को गोवा में शादी की थी।


#JackkyBhagnani, #RakulPreetSingh, #CelebrityCouple, #WorldHindiDay, #HindiDiwas, #LoveForHindi, #TongueTwister, #FunVideo, #CoupleGoals, #BollywoodLife, #ActorProducer, #HindiLanguage, #InstaVideo, #ViralReels, #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians