Surprise Me!

सेट पर Kashmera Shah का फुल ऑन फन, बोलीं "12 बजे वही लोग याद आतें हैं, जिन्होंने आपके आपके 12 बजाए"

2026-01-10 1,359 Dailymotion

एक्ट्रेस कश्मीरा शाह अक्सर अपने मजाकिया अंदाज वाले मोंमेट सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, फिर चाहें वो मेकअप रूम का फनी टॉक हो या फिर सेट पर की गई मस्ती। हाल ही में एक्ट्रेस ने 'लाफ्टर शेफ्स' के सेट से अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे सेट पर मजाक करती देखी जा सकती हैं। वीडियो में वे कहती हुईं नजर आ रही हैं कि 'रात को 12 बजे वही लोग याद आतें हैं, जिन्होंने आपके आपके 12 बजाए हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कश्मीरा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1994 में टीवी शो 'हैलो बॉलीवुड' से की और फिर में साल 1997 में शाहरुख खान की फिल्म 'यस बॉस' में एक छोटे रोल से बॉलीवुड में कदम रखा। कश्मीरा ने 'प्यार तो होना ही था', 'हेरा फेरी', 'आंखें' और 'वास्तव' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वे 'बिग बॉस 1' और 'नच बलिए 1' जैसे रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं। फिलहाल कश्मीरा 'लाफ्टर शेफ्स' के सीजन 3 में अपने पति कृष्णा अभिषेक के साथ नजर आ रहीं हैं।


#KashmeraShah #ViralVideo #FunnyVideo #BollywoodActress #IndianCelebrity #OnSetFun #BehindTheScenes #ComedyReel #LateNightThoughts #SocialMediaViral #TrendingReel #EntertainmentNews #BollywoodNews #TVStar #RealityShow #LaughterChefs #KrishnaAbhishek #CelebrityFun #ViralReel #FunnyReels #InstaVideo #ReelLife #IANS