मुंबई, महाराष्ट्र: एक्टर स्पर्श सिंह कोतवाल ने शो ‘मन अति सुंदर’ के 900 एपिसोड कंप्लीट होने पर IANS के साथ शो से जुड़ी अपनी फीलिंग्स को शेयर किया। स्पर्श ने ‘मन अति सुंदर’ में अपने वर्क एक्सपीरियंस को बेहद खास बताया और कहा, कि शो से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है, लेकिन इससे उनकी पर्सनल लाइफ में कोई बदलाव नहीं आया, क्योंकि शो में उनका किरदार 'प्रथम मित्तल' और उनकी रियल लाइफ पर्सनैलिटी में खास अंतर नहीं है। साथ ही उन्होंने इनर ब्यूटी को इंपॉर्टेंस देते हुए ऑडियंस को खास मैसेज भी दिया। बातचीत के आखिर में स्पर्श ने दर्शकों से मिले प्यार के लिए शुक्रिया कहा और शो को इसी तरह कंटिन्यू प्यार देते रहने के लिए भी कहा।
#SparshSinghKotwal #ManAatiSundar #900Episodes #TVShow #ActorInterview #PrathamMittal #PersonalLife #InnerBeauty #AudienceLove #Gratitude #TVSerial #ActingJourney #CharacterInsights #ShowCompletion #TVFame #LessonsLearned #MediaInteraction #EntertainmentNews #PositiveMessage #ActorReflections #CareerMilestone #IndianTV #IANS