एक्ट्रेस माही विज ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने अच्छे दोस्त नदीम को बर्थडे की शुभकामनाएं दी और कहा कि उनकी और नदीम की सोल्स इस तहर कनेक्ट है, जिसे शब्दों से पूरी तरह बयां नहीं किया जा सकता है। माही ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे अपने फ्रेंड नदीम को केक खिलाते नजर आ रही हैं। माही ने पोस्ट के साथ एक खास कैप्शन भी दिया, जिसमें उन्होंने फ्रेड नदीम के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए उन्हें अपनी फैमिली, घर और अपना सपोर्ट बताया है। बता दें, माही ने हाल ही में अपने पति और एक्टर जय भानुशाली से अलग होने का फैसला किया है। इससे पहले कुछ समय से पॉपुलर टीवी कपल माही विज और जय भानुशाली के बीच शादी में परेशानियों की खबरें चल रही थीं। माही और जय ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट शेयर कर 15 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया।
#MaahiVij #Nadim #BirthdayWish #BestFriendGoals #FriendshipGoals #Heartfelt #LoveAndCare #ForeverFriends #SafePlace #FamilyVibes #SoulConnection #BirthdayCelebration #TrueFriendship #EmotionalPost #SupportSystem #TogetherForever #FriendshipLove #SpecialBond #HappinessMoments #Memories #LoveStory #FriendshipDay #IANS