Surprise Me!

Mahhi Vij ने दोस्त Nadim के लिए शेयर की खास बर्थडे पोस्ट, बोलीं "You are my heart"

2026-01-10 529 Dailymotion

एक्ट्रेस माही विज ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने अच्छे दोस्त नदीम को बर्थडे की शुभकामनाएं दी और कहा कि उनकी और नदीम की सोल्स इस तहर कनेक्ट है, जिसे शब्दों से पूरी तरह बयां नहीं किया जा सकता है। माही ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे अपने फ्रेंड नदीम को केक खिलाते नजर आ रही हैं। माही ने पोस्ट के साथ एक खास कैप्शन भी दिया, जिसमें उन्होंने फ्रेड नदीम के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए उन्हें अपनी फैमिली, घर और अपना सपोर्ट बताया है। बता दें, माही ने हाल ही में अपने पति और एक्टर जय भानुशाली से अलग होने का फैसला किया है। इससे पहले कुछ समय से पॉपुलर टीवी कपल माही विज और जय भानुशाली के बीच शादी में परेशानियों की खबरें चल रही थीं। माही और जय ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट शेयर कर 15 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया।


#MaahiVij #Nadim #BirthdayWish #BestFriendGoals #FriendshipGoals #Heartfelt #LoveAndCare #ForeverFriends #SafePlace #FamilyVibes #SoulConnection #BirthdayCelebration #TrueFriendship #EmotionalPost #SupportSystem #TogetherForever #FriendshipLove #SpecialBond #HappinessMoments #Memories #LoveStory #FriendshipDay #IANS