Surprise Me!

प्रदूषण पर दिल्ली सरकार की मीटिंग में क्या हुआ, Saurav Das ने सुनाया किस्सा | Delhi Pollution

2026-01-11 1 Dailymotion

दिल्ली में लगातार बिगड़ते वायु प्रदूषण और उससे पैदा हो रहे स्वास्थ्य संकट के ख़िलाफ़ अब नागरिकों ने संगठित होकर मोर्चा खोल दिया है। दो महीने तक चले जनआक्रोश और सार्वजनिक लामबंदी के बाद, विभिन्न सामाजिक संगठनों, पर्यावरण विशेषज्ञों, डॉक्टरों, वकीलों, शिक्षकों और आम नागरिकों ने मिलकर Delhi SSANS (स्वस्थ सांस अधिकार नागरिक समिति) का गठन किया है। Press Club of India में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान इस मंच का औपचारिक ऐलान किया गया और केंद्र व राज्य सरकार के लिए एक साझा नागरिक मांग-पत्र (Citizens’ Charter of Demands) जारी किया गया। इस मांग-पत्र में दिल्ली को रहने योग्य बनाने के लिए दीर्घकालिक और ठोस नीतिगत कदमों की मांग की गई है।
#sauravdas #delhipollution #pollution