एक्ट्रेस अशनूर कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दुबई ट्रिप के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका ग्रेसफुल लुक देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने अपने पेरेंट्स के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड करती दिख रही हैं। अशनूर के प्रोफेशनल करियर की बात करें, तो उन्होंने महज 5 साल की उम्र से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'झांसी की रानी' सीरियल से की थी। इसके बाद वो कई सीरियल्स जैसे 'साथ निभाना साथिया', 'न बोले तुम कुछ न मैंने कुछ कहा', 'देवो के देव महादेव'और 'तुम साथ हो' जब अपने में नजर आई हैं। उनके रिसेंट टीवी शो के बारे में बात करें, तो वो 'पटियाला बेब्स' और 'सुमन इंदौरी' में दिखाई दी हैं। अशनूर, कुछ फिल्मों के साथ ही कई वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा रही चुकी हैं।
#AshnoorKaur, #BiggBoss19, #BiggBossSuccessParty, #DubaiTrip, #DubaiDiaries, #EasyBreezy, #CelebrityStyle, #GracefulLook, #BrownDress, #MinimalLook, #SummerVibes, #FamilyTime, #ParentsLove, #TVActress, #IndianActress, #YoungCelebrity, #FashionGoals, #TravelWithFamily, #InstaStyle, #CelebLife, #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians