ईरान में विरोध प्रदर्शन अब इतिहास बदलने की दिशा में हैं। रजा पहलवी ने प्रदर्शनकारियों से सड़कों पर डटे रहने और एकजुट रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लगातार तीन रातों के विरोध ने खामेनेई के दमनकारी तंत्र को कमजोर कर दिया है और इस्लामी गणराज्य की नींव हिली है। विदेशों में भी ईरानी लोग उनके साथ हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मदद का आश्वासन दिया है। इस वीडियो में जानिए रजा पहलवी का बड़ा ऐलान, प्रदर्शनकारियों की रणनीति और ईरान में सत्ता के संभावित बदलाव की पूरी कहानी।
#IranProtests #RezaPahlavi #Khamenei #IranNews #TehranProtests #IranCrisis #MiddleEastNews #BreakingNews #FreeIran #HindiNews