Surprise Me!

Actress Amrita Rao ने शेयर किया Farah Khan के डांस का वीडियो, बोलीं 'She is THE FARAH KHAN'

2026-01-11 9 Dailymotion

बीते शुक्रवार को कोरियोग्राफर फराह खान ने अपना 61वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। उनकी बर्थडे पार्टी की झलक एक्ट्रेस अमृता राव ने अपनी इंस्टा प्रोफाइल पर दिखाई है। उन्होंने फराह खान के डांस का एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वो सिर पर ग्लास रखकर डांस करती दिख रही हैं। बताते चलें, फराह खान ने फिल्म 'मैं हू ना' में अमृता राव को कास्ट किया था। वहीं, फराह खान ने अपने कुकिंग शो के लिए अमृता और उनके हसबैंड अनमोल के घर का टूर किया था। अमृता राव के करियर के बारे में बात करें, तो साल 2002 में उन्होंने फिल्म 'अब के बरस' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 'इश्क-विश्क', 'मैं हू ना','विवाह','वेलकम टू सज्जनपुर', 'वाह लाइफ हो तो ऐसी', 'जॉली एलएलबी', 'सिंह साब दी ग्रेट', 'ठाकरे' और 'मेरी आवाज ही पहचान है' में नजर आईं। बीते साल 'जॉली एलएलबी-3' में उनके काम की काफी तारीफ हुई थी।


#FarahKhan, #FarahKhanBirthday, #AmritaRao, #RJAnmol, #BollywoodParty, #BirthdayCelebration, #CelebrityBirthday, #FarahKhanDance, #MainHoonNa, #Vivaah, #IshqVishk, #JollyLLB3, #BollywoodCelebs, #CelebLife, #InstaVideo, #BollywoodNews, #FilmIndustry, #CelebrityCouple, #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians