Surprise Me!

IANS Exclusive: Nandish Singh Sandhu ने 'Taskaree: The Smuggler's Web' को लेकर फैंस से की खास अपील

2026-01-11 9 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: एक्टर नंदीश सिंह संधू जल्द ही ओटीटी रिलीज 'तस्करी: द स्मगलर' में रवींद्र गुर्जर के किरदार में दिखने वाले हैं। अपने इस रोल के बारे में एक्टर नंदीश ने IANS के साथ खास बातचीत की है। उन्होंने बताया कि इसकी कहानी और उनके रोल ने एक्टर को काफी प्रभावित किया। वहीं, इसमें काम कर रहे तमाम दिग्गज सह-कलाकारों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें सेट पर काफी कुछ सीखने को मिला। उन्होंने ये भी बताया कि इस रोल की तैयारी के लिए वो रियल ऑफिसर से मिले, ताकि वो असल में चीजों को समझ सकें। नंदीश सिंह संधू ने एक्टर इमरान हाशमी की भी काफी तारीफ की है। वहीं, एक्टर ने इस इंटरव्यू में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट से लेकर शादी तक पर बात की है। साथ ही उन्होंने अब तक के अपने सभी किरदारों की बतौर एक्टर सीख के बारे में भी बात की। आखिर में उन्होंने फैंस से अपील करते हुए कहा कि 14 जनवरी को 'तस्करी: द स्मगलर', जोकि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, फिल्म को देखें और अपनी फीडबैक सोशल मीडिया के माध्यम से दें। फेक रिव्यू के झांसे में न आएं।


#NandishSinghSandhu, #TasqariTheSmuggler, #OTTRelease, #NetflixIndia, #RavindraGurjar, #IndianActor, #BollywoodNews, #WebFilm, #CrimeDrama, #SmugglingStory, #IANSInterview, #ActorLife, #FilmPromotion, #EmraanHashmi, #OTTContent, #UpcomingRelease, #January14, #WatchOnNetflix, #HonestReviews, #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #IANS