Surprise Me!

उदयपुर में रॉयल अंदाज में हुई Nupur Sanon और Stebin Ben की क्रिश्चियन वेडिंग, शेयर कीं खूबसूरत झलकियां

2026-01-11 8 Dailymotion

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कृति सेनन की यंगर सिस्टर और एक्ट्रेस नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। न्यूली ब्राइड एंड ग्रूम ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जो किसी फैरी टेल की जैसी लग रही हैं। फोटोज में नुपुर ऑफ शोल्डर व्हाइट वेडिंग गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं स्टेबिन ऑफ व्हाइट टक्सीडो जैकेट, ब्लैक लैपल और बो टाई में काफी हैंडसम दिख रहे हैं। इन वेडिंग फोटोज में नुपुर की बड़ी बहन और एक्ट्रेस कृति सैनन भी नजर आ रही हैं, जो ग्रीन कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में ब्राइड्समेड्स के साथ ट्विनिंग करती दिख रही हैं। कुछ तस्वीरों में नुपुर और स्टेबिन कलरफुल खूबसूरत बैकड्रॉप के बीच एक-दूसरे को किस कर रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में नुपुर के पिता उन्हें आइल से लाते दिखे। बता दें, काफी समय तक अपने रिश्ते को प्राइवेट रखने के बाद, नुपुर और स्टेबिन ने जनवरी की शुरुआत में सोशल मीडिया के जरिए अपनी सगाई की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी।


#NupurSanon #StebinBen #NupurSanonWedding #StebinBenWedding #CelebrityWedding #BollywoodWedding #UdaipurWedding #ChristianWedding #FairyTaleWedding #WeddingGoals #CelebrityCouple #IndianCelebrity #WeddingPhotos #BridalLook #GroomStyle #KritiSanon #SisterWedding #LoveForever #JustMarried #StarWedding #WeddingVibes #BollywoodNews #IANS