Surprise Me!

"भारत बनेगा विश्वगुरु और हिंदू राष्ट्र", RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर गरमाई सियासत  

2026-01-11 108 Dailymotion

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र बनाने पर जोर दिया है। यूपी के वृंदावन में बोलते हुए RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि, आने वाले 20-30 साल में भारत विश्वगुरु बनेगा और हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा। भागवत के मुताबिक भारत को हिंदू राष्ट्र बनने से कोई रोक नहीं सकता क्योंकि भारत का जन्म ही इसीलिए हुआ है। इसके लिए एकजुट हो जाना चाहिए। मोहन भागवत के इस बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। विपक्षी नेता मोहन भागवत पर हमलावर हैं औऱ कह रहे है कि कभी मोहन भागवत कहते हैं हिंदू राष्ट्र बनाओ तो कभी कहते हैं सबके साथ चलो। जबकि बीजेपी मोहन भागवत के बयान का समर्थन कर रही है। बीजेपी भारत के चौथी अर्थव्यवस्था बनने जैसी उपलब्धियां गिनाकर मोहन भागवत के कथन को सही बता रही है।


#MohanBhagwat, #Rss, #Vrindavan, #MohanBhagwatRss, #Bjp, #HinduRashtra, #Vishwaguru