Surprise Me!

Meerut Kapsad Ruby Case : आरोपी Paras को कोर्ट में किया पेश, रुबी ने बयान में क्या कहा ? | Police|

2026-01-12 669 Dailymotion

मेरठ (Meerut) के सरधना (Sardhana) में एक महिला की हत्या और उसकी बेटी के अपहरण के मामले में, SSP विपिन टांडा (SSP Vipin Tanda)ने कहा, "पुलिस (Police ) ने 60 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अपहृत लड़की को बचा लिया। मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने उसी के अनुसार जांच की। इस पूरे ऑपरेशन के लिए 10 से ज़्यादा टीमें बनाई गईं। 4 राज्यों के 7 जिलों में पुलिस टीमें भेजी गईं। जांच के दौरान, पुलिस ने आज युवती का मेडिकल परीक्षण (medical examination) कराया और बयान के लिए उसे कोर्ट में पेश किया। वहां उसका बयान दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को भी कोर्ट (court ) में पेश किया और रिमांड ऑर्डर लिया, और उसे जेल भेजा जा रहा है।

#MeerutMurderCase #KapsadVillage #DalitWomanMurder #RubyKidnapping #UPCrime #Saradhana #ChandrashekharAzad

~HT.96~PR.338~