ईरान और अमेरिका के बीच तनाव अब बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी चेतावनी दी है, जिसके बाद दुनिया भर में वर्ल्ड वॉर-3 की आशंका तेज हो गई है। तीखे बयानों, सैन्य संकेतों और सख्त रुख ने हालात को और गंभीर बना दिया है। इस वीडियो में जानिए खामेनेई की चेतावनी का मतलब क्या है, ट्रंप की प्रतिक्रिया क्या रही और क्या वाकई दुनिया एक बड़े युद्ध की ओर बढ़ रही है। पूरा विश्लेषण देखें और समझें इस टकराव का वैश्विक असर।
#IranVsUS #Khamenei #Trump #WorldWar3 #BreakingNews #MiddleEastCrisis #GlobalTensions #IranUSConflict #Geopolitics #WarAlert
~HT.410~