एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी इंस्टा प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर करके फैंस को फिट रहने के लिए मोटिवेट किया है। इस वीडियो में वो कई तरह की एक्सरसाइज करती दिख रही हैं। सोहा अक्सर हेल्दी टिप्स के साथ वर्कआउट वीडियो इंस्टा पर शेयर करती हैं। एक्ट्रेस ने साल 2004 में 'दिल मांगे मोर' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके साथ ही वो 'प्यार में ट्विस्ट', 'शादी नंबर 1', 'रंग दे बसंती', 'आहिस्ता आहिस्ता', 'मुंबई मेरी जान', 'दिल कबड्डी', '99', 'तुम मिले', 'लाइफ गोज़ ऑन', 'मुंबई कटिंग साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स', 'गो गोआ गॉन', 'वॉर छोड़ ना यार', 'घायल: वन्स अगेन', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने वेब सीरीज में भी काम किया है। बीते साल वो 'छोरी-2' फिल्म में नजर आईं थीं।