Surprise Me!

11 हजार रुद्राक्ष की माला और तन पर भस्म, माघ मेले में आकर्षण का केंद्र बने नागा साधु

2026-01-12 5 Dailymotion

प्रयागराज, यूपीः प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में संगम तट पर आस्था के नए-नए रंग देखने को मिल रहे हैं। साधु और संतों का जमावड़ा तटों पर स्नान कर अनुष्ठानों में लीन दिख रहा है, तो वहीं कुछ ऐसे तपस्वी भी दिखने को मिल रहे हैं, जो अपनी कठोर तपस्या से भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए माघ मेले का हिस्सा बने हैं। इस मेले में 11,000 रुद्राक्ष की माला पहने एक नागा साधु भी आए हैं। इनका नाम दिगंबर अजय गिरि महाराज है और ये निरंजनी पंचायती अखाड़ा से आए हैं।