Surprise Me!

IANS Exclusive: Mithila Palkar ने 'Happy Patel: Khatarnak Jasoos' में को किरदार को बताया different

2026-01-12 1,449 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: एक्ट्रेस मिथिला पालकर ने आमिर खान प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' को लेकर IANS के साथ खास बातचीत की और इस कॉमेडी फिल्म में अपने वर्क एक्सपीरियंस को शेयर किया। मिथिला ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और एक्टर वीर दास के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को बेहद खास बताया। उन्होंने बताया कि फिल्म में उनका किरदार बहुत अलग है और इससे पहले उन्होंने ऐसा रोल कभी नहीं किया। एक एक्टर के तौर पर इस किरदार ने उन्हें अपने डिफरेंट साइड को एक्सप्लोर करने का मौका भी दिया है । एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि फिल्म में उनके लिए क्या चैलेंजिंग रहा। कॉमेडी जॉनर के इस खास किरदार को निभाते हुए उन्होंने कहा कि कॉमेडी करने के लिए आपको लोगों को हंसाना नहीं पड़ता, बल्कि सिर्फ अपना रोल अच्छे से प्ले करना होता है। अपने करियर के बारे में बातचीत में मिथिला ने कहा कि उन्होंने कभी कोई खास प्लान नहीं बनाया था, लेकिन जो भी अपॉर्चुनिटी उन्हें मिली उनसे लिए वे खुद को बहुत लकी मानती हैं। उन्होंने लेट लीजेंड एक्टर इरफान खान के साथ काम करने का अपना खास अनुभव भी शेयर किया। बीते 8 सालों के बाद अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर वह बेहद एक्साइटेड भी नजर आईं।