एक्ट्रेस नुपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बिन ने 11 जनवरी को शादी की है। अपने कैथोलिक वेडिंग की कुछ तस्वीरें शेयर करने के बाद अब उन्होंने अपनी ट्रडिशनल इंडियन शादी की सुंदर तस्वीरें भी शेयर की हैं। 12 जनवरी को न्यूली मैरिड कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पारंपरिक हिंदू स्टाइल में शादी की कई तस्वीरें शेयर कीं।
इन तस्वीरों में नुपुर की सिस्टर और फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन, नुपुर के ट्रडिशनल हेड ऑरनमेंट को संभालती नजर आ रही हैं, जबकि स्टेबिन उनकी मांग में सिंदूर डाल रहे हैं। तस्वीरों में दुल्हन नुपुर और दूल्हा स्टेबिनट्रडिशनल इंडियन शादी के जोड़े में हाथों में हाथ डाले दिख रहे हैं। नुपुर रेड लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। जिसमें गोल्ड एम्ब्रॉयडरी है और उन्होंने मैचिंग दुपट्टा और फूलों की माला पहनी है। वहीं स्टेबिन ने उन्हें मैच करते हुए आइवरी शेरवानी, पगड़ी और हल्के पीच रंग की स्टोल वियर की है। बता दें, नुपुर और स्टेबिन लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और इस मंथ ही दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियली सामने रखा और 11 जनवरी को शादी कर ली।
#NupurSenon #StebinBen #IndianWedding #TraditionalWedding #HinduWedding #WeddingPhotos #BridalLook #GroomLook #RedLehenga #IvorySherwani #WeddingRituals #SindoorCeremony #WeddingDay #BollywoodActress #WeddingCouple #WeddingCelebrations #WeddingOutfit #FloralGarland #Mehendi #WeddingFashion #SocialMediaWedding #CelebrityWedding #IANS