Surprise Me!

बेटे Rahyl के लिए इमोशनल होती दिखीं Genelia Deshmukh, बोलीं "realise the little one is growing up"

2026-01-13 3 Dailymotion

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा अपने छोटे बेटे राहिल को लेकर तब इमोशनल नजर आईं, जब वो एक फुटबॉल मैच के लिए अपनी टीम के साथ जाने लगा। दो बेटों की मां जेनेलिया का इस मौके पर दिल भर आया।
जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका छोटा बेटा मैच के लिए तैयार होकर अपनी मां जेनेलिया और पिता रितेश देशमुख से विदा लेता नजर आया। वीडियो में जेनेलिया अपने बेटे को ढेर सारे किस देती दिखीं, वहीं रितेश उसे बार-बार गले लगाते रहे। जेनेलिया के पर्सनल लाइफ की बात करें तो बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में से एक माने जाने वाले जेनेलिया और रितेश ने 10 साल के लोंग रिलेशनशिप के बाद साल 2012 में शादी की थी। साल 2014 में जेनेलिया और रितेश के बड़े बेटे रियान का जन्म हुआ, वहीं साल 2016 में दोनों ने छोटे बेटे राहिल का फैमिली का वेलकम किया।

#GeneliaDSouza #RiteishDeshmukh #RahylDeshmukh #BollywoodMom #CelebrityKids #EmotionalMoment #ParentingGoals #FootballLife #ProudParents #MotherSonLove #FamilyFirst #BollywoodFamily #ViralVideo #InstaCeleb #CuteMoments #GrowingUp #StarParents #CelebrityLife #IndianCelebrities #MomLife #SportsKid #FamilyBond #IANS