राजधानी जयपुर में आज सवेरे गलन भरी सर्दी का जोर रहा। सूर्य देव थोड़ा देर से निकले। सूर्य निकलने के बाद लोगों ने थोड़ी राहत ली। मौसम विभाग ने कहा, सर्दी का फिर से पलटवार होगा। तेज सर्दी का दौर फिर से शुरू होगा। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज कई जिलों में गलनभरी सर्दी रही व कोहरे का जोर रहा। प्रदेश के पूर्वी अंचल, ढूंढाड़ अंचल, शेखावाटी अंचल, मारवाड़ अंचल व सरहदी जिलों में तेज सर्दी का दौर रहा।