ईरान में हालात बेहद विस्फोटक हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक देशभर में जारी हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच अटकलें तेज़ हैं कि सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई सत्ता छोड़ सकते हैं। सवाल उठ रहा है कि क्या तेहरान में तख्तापलट की पटकथा लिखी जा चुकी है और इसमें अमेरिका व डोनाल्ड ट्रंप की क्या भूमिका रही? ईरान की राजनीति, IRGC की स्थिति और मिडिल ईस्ट की ताकतों का संतुलन तेजी से बदल रहा है। इस वीडियो में जानिए पूरी कहानी, अंदरूनी साजिशें और वैश्विक असर।
#Iran #Khamenei #Trump #IranProtests #Khamenei #TehranCoup #Trump #MiddleEastNews #IranBreaking #WorldNewsHindi #Geopolitics #BreakingNews
~HT.318~PR.250~ED.110~