क्या अमेरिका सच में भारत के और क़रीब आ रहा है?
या फिर इसके पीछे डोनाल्ड ट्रंप का कोई बड़ा गेम प्लान छुपा है?
भारत में अमेरिका के नवनियुक्त राजदूत सर्जियो गोर के बयान के बाद अटकलें तेज़ हो गई हैं कि डोनाल्ड ट्रंप जल्द भारत दौरे पर आ सकते हैं। इसी के साथ भारत को अमेरिका की रणनीतिक पहल PaxSilica में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया गया है।
PaxSilica सिर्फ एक टेक या ट्रेड पहल नहीं है, बल्कि
– सेमीकंडक्टर
– AI टेक्नोलॉजी
– क्रिटिकल मिनरल्स
– और ग्लोबल सप्लाई चेन
जैसे संवेदनशील क्षेत्रों से जुड़ी एक भूराजनीतिक रणनीति मानी जा रही है। सवाल ये है—l क्या यह भारत-अमेरिका दोस्ती को नई ऊंचाई पर ले जाने की कोशिश है या फिर ट्रंप प्रशासन की तरफ़ से चीन को घेरने और वैश्विक ताक़त संतुलन बदलने की चाल? राजदूत सर्जियो गोर ने भारत-अमेरिका रिश्तों को 21वीं सदी की सबसे अहम साझेदारी बताया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्रंप का “खास दोस्त” भी कहा है। साथ ही ट्रेड डील, सुरक्षा और आतंकवाद-रोधी सहयोग पर भी बड़े संकेत दिए गए हैं।
#TrumpVisitIndia #IndiaUS #PaxSilica #TrumpModi #USAmbassadorIndia #IndiaUSTrade #ModiTrump #BreakingNews #IndiaUSRelations #TradeTalks #SiliconSupplyChain #StrategicPartnership #NewDelhi #DonaldTrump #PMModi
~HT.318~ED.106~