Surprise Me!

Makar Sankranti 2026: 14 या 15 जनवरी मकर संक्रांति कब,स्नान दान मुहूर्त,खिचड़ी कब है |Boldsky

2026-01-13 23 Dailymotion

Makar Sankranti 2026: सालभर में कुल बारह संक्रांतियां होती हैं. इनमें मकर संक्रांति को सबसे अधिक महत्वपूर्ण माना गया है. मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरायण के हो जाते हैं. इसलिए इस समय किया गया जप, तप और दान अत्यंत फलदायी माना जाता है. यही कारण है कि मकर संक्रांति के दिन लोग दूर-दूर से पवित्र नदी के घाटों पर पहुंचते हैं और आस्था की डुबकी लेने के बाद दान-धर्म के कार्य करते हैं. मकर संक्रांति पर दान-स्नान के लिए पुण्यकाल को सबसे अच्छा मुहूर्त माना जाता है. आइए जानते हैं कि इस साल मकर संक्रांति पर पुण्य काल का समय क्या रहने वाला है.Makar Sankranti 2026: 14 Ya 15 January Makar Sankranti Kab,Snan Daan Muhurat,Khichdi Kab hai ?

#makarsankranti #makarsankranti2026 #makarsankranti20256 #makarsankrantidan #makarsankranti_तिल_संक्रांति #makarsankrantikabhai2026 #makarsankrantispecial #makarsankrantidaan #makarsankrantisaree #makarsankrantirangoli #khichdi2026 #shattilaekadashi #shattilaekadashi2026

~PR.111~