Weather Today : Delhi में सर्दी का सिमत,कई राज्यों में जीरो डिग्री के पास आया तापमान |IMD|Cold wave|
देश की राजधानी दिल्ली इमेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण ठंड की चपेट में है. तापमान में तेज गिरावट के कारण शीत लहर जैसी स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में कुछ जगहों पर रात न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल अब तक का सबसे कम तापमान है. शहर के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रात का न्यूतम तापमान 6 से 7 के बीच रिकॉर्ड किया गया. वहीं मेरठ 4 डिग्री और बहराइच 4.5 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य के सबसे ठंडे जिले रहे. सुबह खिली चटख धूप ने लोगों को ठंड से राहत दी. इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री ज्यादा 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.#DelhiWeather #CycloneAlert #WeatherUpdate #OneindiaHindi #BreakingNews#oneindiahindi #वनइंडिया #hindinews #aajkitaazakhabar #breakingnews #latestnewsinhindi #topnews #DelhiWeatherUpdate #DelhiRainAlert #IMDWeatherForecast
~PR.338~ED.106~