Surprise Me!

swm: विद्यालय परिसर में मीट पकाने पर बवाल, प्रधानाध्यापक निलंबित

2026-01-13 8,521 Dailymotion

गंगापुरसिटी. ब्लॉक क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तालाब ढाणी, हिंगोट्या में सोमवार को विद्यालय परिसर में मीट और रोटियां पकाने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होते ही विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सवाईमाधोपुर देवीलाल मीना ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरसिंह मीना (लेवल प्रथम) के विरुद्ध विभागीय जांच प्रस्तुत करते हुए राजस्थान सिविल सेवा नियमों के तहत निलंबन आदेश जारी किए गए हैं। आदेशानुसार निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा कार्यालय सवाईमाधोपुर निर्धारित किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, विद्यालय परिसर में मीट पकाने की गतिविधि न केवल शिक्षा विभाग के नियमों के विपरीत है, बल्कि इससे विद्यालय की गरिमा और अनुशासन भी प्रभावित हुआ। ग्रामीणों और अभिभावकों ने इस घटना पर नाराजगी जताई और कहा कि विद्यालय बच्चों की शिक्षा और संस्कार का केंद्र है, ऐसे में इस तरह की गतिविधियां अस्वीकार्य हैं।

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि विद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार की निजी या अनुचित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभागीय जांच समिति इस पूरे मामले की गहन पड़ताल करेगी और दोषी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।

इस घटना ने एक बार फिर सरकारी विद्यालयों में अनुशासन और जिम्मेदारी के सवाल को सामने ला दिया है। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालयों में बच्चों के लिए सुरक्षित और अनुशासित वातावरण सुनिश्चित करना संस्था प्रधान की पहली जिम्मेदारी है।