Surprise Me!

Vande Bharat Sleeper Train : 1 यात्री का 13000 रुपये किराया, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में क्या है खास?

2026-01-13 5 Dailymotion

भारतीय रेलवे 17 जनवरी को देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। यह प्रीमियम ट्रेन हावड़ा से कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच चलेगी। ट्रेन का किराया दूरी के हिसाब से तय किया गया है और 3500 किलोमीटर तक फर्स्ट एसी का किराया ₹13,300 तक पहुंचता है। इसमें वेटिंग या RAC नहीं होगी। ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं, हाई-क्वालिटी बेडरोल, सीसीटीवी, सुरक्षित और आरामदायक सफर का दावा किया गया है। हालांकि, इतना महंगा किराया आम यात्रियों के लिए बहस का विषय बन गया है।

India’s first Vande Bharat Sleeper Express will start on January 17, flagged off by PM Narendra Modi. Running between Howrah and Kamakhya (Guwahati), it offers modern amenities, high-quality bedding, CCTV, and a safe, comfortable journey. First AC fares reach ₹13,300 for 3,500 km, with no RAC or waitlist.

#VandeBharatSleeper #VandeBharatTrainFares #IndianRailways #SleeperTrainLaunch #TicketPricesIndia #DigitalBookingTrains #PremiumRailTravel #TrainFeatures #PMModiTrain #NewDelhiRailway

~HT.318~