पटना में ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। दरअसल पटना के शंभू हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी करने वाली एक छात्रा की मौत पर बवाल मच गया है...परिजनों का दावा है कि, छात्रा के साथ रेप हुआ है और रेप के बाद हत्या का भी आरोप परिजन लगा रहे हैं.. न्यू ईयर की छुट्टी मनाकर आई छात्रा 5 जनवरी की शाम पटना स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में अपने कमरे में अचेत पाई गई थी। सोमवार रात छात्रा के परिजनों से विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने डॉक्टर और हॉस्टल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
#BiharNews, #PatnaNews, #Crime, #Rape, #Murder, #ShambhuGirlsHostel, #NEETstudent, #student'sdeath, #rapeallegations, #sleepingpills, #post-mortemreport, #PatnaPolice