अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताने वाले चीन के राजनीतिक दल से BJP और RSS से जुड़े नेताओं की मुलाकात ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। सवाल उठ रहे हैं कि Chinese Communist Party के प्रतिनिधियों से आखिर क्या बातचीत हुई? क्या यह कूटनीति थी या राजनीतिक चूक? कांग्रेस ने इस मुलाकात पर तीखा हमला बोला है और सरकार से जवाब मांगा है। इस वीडियो में जानिए पूरी मीटिंग की कहानी, चीन के अरुणाचल दावों का बैकग्राउंड, BJP-RSS का पक्ष और क्यों यह मुद्दा अब राष्ट्रीय राजनीति में आग बन चुका है।
#ArunachalPradesh #ChinaIndia #BJPRSS #ChineseDelegation #CongressVsBJP #NationalSecurity #IndiaChina #Geopolitics #BreakingNews #OneIndiaHindi
~HT.408~