Surprise Me!

Raveena Tandon ने किया बेटी Rasha के लिए Post, 'Gup Shup' पर कही Special बात!

2026-01-14 27 Dailymotion

फेमस एक्ट्रेस रवीना टंडन अक्सर अपनी इंस्टा प्रोफाइल पर अपने फैमिली मूमेंट्स शेयर करती हैं। तो अब एक्ट्रेस ने अपनी बेटी राशा के लिए इंस्टा पर एक स्पेशल पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि जब वो राशा एक साथ शूट कर रहे हों, तो गपशप खत्म नहीं होती। उन्होंने अपनी फैमिली के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। सिर्फ फैमिली ही नहीं, रवीना ने अपने 4 लेग फ्रैंड्स की तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। रवीना ने अपनी भी कई सेल्फी शेयर की हैं, जिनमें वो काफी खुश नजर आ रही हैं।