Surprise Me!

Sonu Sood ने सोशल मीडिया पर शेयर किया खास मैसेज, बोले "Festivals are not about full plates alone, but fuller hearts"

2026-01-14 3 Dailymotion

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सोनू सूद एक बेहतर कलाकार होने के अलावा एक सोशल एक्टिविस्ट भी हैं। उनको अक्सर सोशल मीडिया पर आम लोगों की हेल्प करते देखा जा सकता है। बुधवार यानि मकर संक्रान्ति के दिन सोनू ने अपने ऑफिशियली इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे किसी बुजुर्ग महिला से बात करते और उनको खाने के लिए पूछते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सोनू बोलते दिख रहे हैं, "हमें इन लोगों को रेंस्टोरेंट के अंदर ले जाना चाहिए खाने के लिए।" पोस्ट के साथ एक्टर ने साथ खास मैसेज देते और सभी को मकर संक्रान्ति और पोंगल की शुभकामनाएं देते हुए एक कैप्शन भी दिया है। अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू सूद फिल्मों, प्रोडक्शन सोशल वर्क्स से जुड़े होने के साथ-साथ थाईलैंड के पर्यटन ब्रांड एंबेसडर भी हैं। वे आखिरी बार साल 2025 में 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'फतेह' में दिखे थे। जो उन्होंने खुद डायरेक्ट की है।


#SonuSood #MakarSankranti #Pongal #BollywoodActor #SocialActivist #RealLifeHero #HumanityFirst #KindnessMatters #ViralVideo #Heartwarming #HelpingHands #Inspiration #FestivalVibes #IndianFestivals #CelebNews #GoodDeeds #SpreadLove #SocialWork #BeHuman #PositiveVibes #ActorLife #InspiringStory #IANS