अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने Middle East को एक बार फिर बड़े युद्ध के कगार पर ला खड़ा किया है। OSINT रिपोर्ट्स के अनुसार, क़तर स्थित अल-उदेद एयरबेस से अमेरिकी रणनीतिक विमानों—B-52 बॉम्बर्स, KC-135/46 टैंकर और भारी ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट—की गतिविधियां तेज़ हुई हैं। साथ ही ईरान के तट के पास निगरानी ड्रोन देखे गए हैं। इज़रायल के प्रधानमंत्री के विमान की अचानक उड़ान ने भी अटकलें बढ़ा दी हैं। क़तर ने चेतावनी दी है कि सैन्य टकराव पूरे क्षेत्र को तबाही की ओर ले जा सकता है। क्या यह दबाव की रणनीति है या हमले की तैयारी—यही सबसे बड़ा सवाल है।
#USIranTensions #USMilitaryIran #IranAirStrikes #USAirForceMovements #KC135Tankers #DiegoGarcia #USSurveillanceDrone #IranCrisis #MiddleEastEscalation #USBomberMovement #IranCoastDrone #BreakingNews #USMilitaryBuildUp #TrumpIran #IranWarFears #GlobalTensions #MilitarySignals