ईरान और अमेरिका के बीच टकराव एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार तस्वीर थोड़ी बदली हुई दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि ईरान की सख्त चेतावनियों के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं और खामेनेई पर संभावित हमले की योजना टाल दी गई है. सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या ईरान को वेनेजुएला समझने की भूल अब अमेरिका को समझ आ गई है. इसी बीच ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर भी नए संकेत मिल रहे हैं. इस वीडियो में जानिए Iran vs USA की ताजा स्थिति और इसके पीछे की पूरी कहानी.
#IranVsUSA #Trump #Khamenei #IranBreaking #MiddleEastCrisis #IranProtests #WorldNews #Geopolitics #USIranTensions #BreakingNews
~HT.410~